श्रीनगर: आज आधी रात से अगले आदेश तक पूरे जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू हो जाएगी, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे,पांच से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी,कल राज्य में ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही पटाखे जलाने पर भी पाबंदी रहेगी।

" alt="" aria-hidden="true" />अयोध्या पर फैसले से ठीक पहले जम्मू में जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने पुलिस और अर्धसैनिकबलों के अधिकारियो के साथ एक अहम बैठक की. डीजीपी ने इस बैठक में सम्बंधित फील्ड कमांडरों को मौके पर ज़रूरी फैसले लेने को कहा. जम्मू के पुलिस कण्ट्रोल रूम में हुई इस बैठक में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत जम्मू और साम्बा ज़िलों के एसएसपी मौजूद थे. इसके इलावा जम्मू कश्मीर में सीआईडी और सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े आला अधिकारी भी इस बैठक में थे  ।