उप्र : खेत में सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

बांदा:उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव में मंगलवार को गेहूं फसल की सिंचाई कर रहे एक अधेड़ किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरींद्र सिंह ने बताया कि मोतियारी गांव में निजी नलकूप से गेहूं फसल की सिंचाई कर रहे किसान हरी उर्फ लक्कू (47) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि संभवत: विद्युत मोटर चालू करते समय बिजली का करंट लगा होगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।